कोटा-बिलासपुर(सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर श्री आर.पी.चौहान ने शनिवार 27 अप्रैल 2024 को जनपद पंचायत कोटा कार्यालय में टीएएस और सब इंजीनियर्स की बैठक लेकर उपस्थित अधिकारी एंव कर्मचारियों को आवास सम्बंधित मामलों पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उपस्थित अधिकारी एंव कर्मचारियों से कोटा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामों के शेष सभी अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए।इसके साथ ही समस्त अप्रारंभ आवासो को प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा युवराज सिन्हा,जिला समन्वयक सोनिका शर्मा,सहायक अभियंता अभिजीत दुबे सहित अनेक अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। 
HKP24News Online News Portal