बिलासपुर (सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी.चौहान ने आज सोमवार 29 अप्रैल 2024 को जनपद पंचायत कार्यालय बिल्हा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान श्री चौहान ने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि कार्यालयीन दस्तावेज को स्वच्छ एवं सुव्यस्थित रखें।कार्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।उन्होंने स्थापना शाखा,निर्माण शाखा,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास शाखाओं सहित कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचरियों को कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी नियमित कार्यालयीन समय पर उपस्थित हों।उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति नियमित दर्ज करें।संधारित की जाने वाली पंजियों एवं कार्यालयीन दस्तावेजों का अवलोकन भी किया।श्री चौहान ने कहा कि सभी अनिवार्य पंजियों का अद्यतन संधारण किया जाए।कार्यालयीन दस्तावेजो को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखें।पुराने दस्तावेजों (रिकॉर्ड) को बस्ते में बांधकर भंडार कक्ष में सुरक्षित रखा जाए।कार्यालयीन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए अपने कुर्सी,टेबल,ग्लास,अलमारी,कंप्यूटर आदि को स्वच्छ रखें।अपने घर की तरह कार्यालय को भी स्वच्छ रखें।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा संदीप पोयम सहित अन्य कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …