बिलासपुर(सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओ की शत् प्रतिशत भागादारी सुनिश्चित करवाने जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अक्षत चावल देकर चुनई नेवता के जरिए मतदान के लिए आमंत्रित करने का कार्य की जा रही है।विदित हो की अक्षत चावल का उपयोग भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य में की जाती है।हर मतदाता को मतदान केन्द्र तक लाने हर संभव प्रयास की जा रही है।इसी कड़ी में शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला बिलासपुर एंव स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आर.पी.चौहान ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रहंगी में घर-घर जाकर अक्षत चावल के साथ-साथ ही मतदाता पर्ची वितरण कर लोकसभा निर्वाचन हेतु 07 मई 2024 को अनिवार्य रुप से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को चुनई नेवता दिया।

HKP24News Online News Portal