बिलासपुर (सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसभा निर्वाचन 2024 नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने प्रत्येक बूथ में स्वीप रथ एंव पाम्पलेट वितरण कर शत्-प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके तहत् आज दिन शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को जोन क्र. 06 के वार्ड नं.42,43 एंव 70 में शा.प्रा.शा. देवरीखुर्द,शा.प्रा.शा. दोमुहानी,शा.प्रा.शा.बूटापारा एंव अन्य मतदान क्षेत्र में स्वीप रथ भेजा गया।स्वयं प्रमोद दुबे जोन कमिश्नर जोन क्र.06 तथा अन्य कर्मचारियों के द्वारा कम वोट प्रतिशत वाले वार्ड में हल्दी चावल के साथ मतदाता पर्ची दे कर मतदान करने का निमंत्रण दिया गया।

HKP24News Online News Portal