बिल्हा-बिलासपुर(सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।बिल्हा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम सेमरताल स्वीप सुआ के तहत् सुआ नृत्य के जरिए मतदाता जागरुकता का सन्देश दी गयी।सेमरताल में विशाल सामूहिक स्वीप सुआ नृत्य की प्रस्तुति से समूचा माहौल जीवंत एंव मतदाता जागरुकता अभियान में सराबोर हो गया।स्वीप सुआ कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ,स्कूली छात्र-छात्राओं,महिलाओं एंव ग्रामीणो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।लोकसभा चुनाव में 07 मई 2024 को अनिवार्य रुप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने समस्त मतदाताओं से अपील की गयी।
HKP24News Online News Portal

