मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।शासन ने स्कूलो में शिक्षा का अधिकार कानून लागू कर दिया है।बावजूद इसके आज भी कुछ स्कूलों में बच्चों को खेलकूद और पढ़ाई-लिखाई के अलावा कोई भी गतिविधि कराना प्रतिबंधित है।शासन के इस आदेश को ठेंगा दिखाने का काम ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा से महज 05 किमी दूर ग्राम बडेकोट के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हो रहा है।जहां बच्चों से पानी भरवाया जा रहा है।उक्त विद्यालय में बच्चे बाल्टी से पानी ढोकर खुद अपने पीने के पानी की व्यवस्था करते हैं।पानी भर रहे बच्चों से जब पूछा गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं,ये तो स्वीपर और रसोइयों का काम है तो बच्चो ने उत्तर दिया कि हमें ही पानी भरने कहते हैं,इसलिए हम पानी भर रहे है।स्कूल परिसर में न कोई हैंण्डपंप है और न ही नल लगा है।बच्चे विद्यालय परिसर के बाहर से पानी भर कर लाते हैं।
HKP24News Online News Portal

