मालखरौदा(सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल एंव हायर सेकण्डरी स्कूल का परीक्षा केन्द्र सक्ती जिला के मालखरौदा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े मुड़पार को बनाया गया था।जहां शनिवार 6 अप्रैल 2024 को शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुआ।परीक्षा जारी होने के दौरान बड़े मुड़पार के ओपन स्कूल परीक्षा केन्द्र का अध्यक्ष शिवनाथ लहरे द्वारा शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा को जारी करवाने एंव नकल का रोकथाम के लिए तथा संभव प्रयास की गयी।श्री लहरे व्दारा शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा को जारी रखवाने की मंशा से पुलिस सुरक्षा की विशेष मांग किए जाने का स्थिति मे अभी वर्तमान में तीन-तीन आरक्षकों की ड्यूटी लगाया गया था।जिसके परिणामस्वरूप किसी भी तरह का कोई में अव्यवस्था का आलम देखने को नहीं मिला।इसके साथ-साथ ही जिले सहित विकासखण्ड स्तर का शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा भी लगातार इस परीक्षा केन्द्र का दौरा करते हुए उसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी।बड़े मुड़पार का परीक्षा केन्द्र क्रमांक 3203 में कुल 08 कमरों में छात्र-छात्राएं परीक्षा दिला रहे थे।प्रत्येक कमरों में दो-दो शिक्षको की ड्यूटी लगाया गया था।बड़े मुड़पार परीक्षा केन्द्र का अध्यक्ष शिवनाथ लहरें ने HKP24NEWS को बताया की हमारे परीक्षा केन्द्र बड़े मुड़पार में बड़े ही शांति पूर्ण ढंग से ओपन स्कूल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का जारी परीक्षा सम्पन्न हुआ।परीक्षा जारी होने के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का कोई आलम नही था।नकल जैसे घटनाओं को रोकने के लिए हमने यथा संभव प्रयास किया था।परीक्षा केन्द्र पूरी तरह से व्यवस्थित था।

HKP24News Online News Portal