मालखरौदा(सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।राज्य में इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल एंव हायर सेकण्डरी की परीक्षाएं संचालित हो रही है।इसी के तहत् इन दिनों सक्ती जिला के भी विभिन्न ओपन स्कूल हाई स्कूल एंव हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा जारी है।मालखरौदा विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र बड़े मुड़पार में भी इन दिनों बहुंत ही शांति मय ढंग से अधिकारियों के देख-रेख में परीक्षा जारी है।परीक्षा केन्द्र बड़े मुड़पार में 10 वी एंव 12 वी के लगभग 611 छात्र-छात्राए परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।बड़े मुड़पार के ओपन स्कूल परीक्षा केन्द्र का अध्यक्ष शिवनाथ लहरे द्वारा शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा को जारी करवाने एंव नकल का रोकथाम के लिए पूरी किया गया है।श्री लहरे व्दारा शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा को जारी रखवाने की मंशा से पुलिस सुरक्षा की विशेष मांग किए जाने का स्थिति मे अभी वर्तमान में तीन-तीन आरक्षकों की ड्यूटी लगाया गया है।ताकि किसी भी स्थिति में अव्यवस्था का आलम नही देखने को मिल सके।इसके साथ-साथ ही जिले सहित विकासखण्ड स्तर का शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा भी लगातार इस परीक्षा केन्द्र का दौरा करते हुए उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।बड़े मुड़पार का परीक्षा केन्द्र क्रमांक 3203 में कुल 08 कमरों में छात्र-छात्राएं परीक्षा दिला रहे हैं।प्रत्येक कमरों में दो-दो शिक्षको की ड्यूटी लगायी गयी हैं।जिससे किसी प्रकार की छात्र-छात्राओं द्वारा नकल नही कर सके।उनको नियमानुसार उपलब्ध करवाए जाने वाला हर सुविधा उपलब्ध हो सके।बड़े मुड़पार परीक्षा केन्द्र का अध्यक्ष शिवनाथ लहरें ने HKP24NEWS को बताया की हमारे परीक्षा केन्द्र बड़े मुड़पार में बड़े ही शांति पूर्ण ढंग से ओपन स्कूल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा जारी है।किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का कोई आलम नही है।नकल जैसे घटनाओं को रोकने के लिए हमारे व्दारा यथा संभव प्रयास किया जा रहा है।परीक्षा केन्द्र पूरी तरह से व्यवस्थित है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा एम.एल.प्रधान ने HKP24NEWS को बताया की विभागीय टीम द्वारा लगातार सघन जांच की जा रही है।ताकि किसी प्रकार के नकल किसी भी छात्र-छात्रा द्वारा नही की जा सके।पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था भी कराया गया है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …