जैजैपुर-सक्ती:-जन शिकायत प्राप्त होने पर दुकाननुमा आवश्यक सुविधाविहीन मकान में शिक्षा का अधिकार कानून के निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करते हुए नियमों को ताक पर रख कर नियम विरुद्ध संचालित किए रहे नीजि विद्यालय सृष्टि लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल बेलादुला(जैजैपुर) का जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करते हुए किए गए कार्यवाही एंव जांच प्रतिवेदन का छायाप्रति उपलब्ध करवाने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बीईओ जैजैपुर को लिखा पत्र…
February 17, 2024151 Views
जैजैपुर-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।जन शिकायत प्राप्त होने पर दुकाननुमा आवश्यक सुविधाविहीन मकान में शिक्षा का अधिकार कानून के निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करते हुए नियमों को ताक पर रख कर नियम विरुद्ध संचालित किए रहे नीजि विद्यालय सृष्टि लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल बेलादुला(जैजैपुर) का जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करते हुए किए गए कार्यवाही एंव जांच प्रतिवेदन का छायाप्रति उपलब्ध करवाने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बीईओ जैजैपुर को पत्र लिखा है।