डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।बोहारडीह(डभरा)को नगर पंचायत मुख्यालय डभरा से जोड़ने वाला सड़क मार्ग का स्थिति दयनीय हो गया है।जिससे राहगीरो को आवागमन में परेशानी हो रही है।सड़क नव निर्माण कार्य करवाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने मुख्यमंत्री,कलेक्टर एंव सीएमओ नगर पंचायत डभरा को पत्र लिखा है।
