मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।कुरदा(मालखरौदा) के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर(उप स्वास्थ्य केन्द्र) में पदस्थ कर्मचारियों का मनमानी से लोगो को शासकीय चिकित्सकीय सुविधा का शत् प्रतिशत लाभ नहीं मिलने,मुख्यालय में महिला आरएचओ पुरुष आरएचओ एंव सीएचओ का निवासरत नहीं होने,अधिकांश समय सेंटर में ताला लटके होने,सिर्फ आफिसियल कार्य करने महज औपचारिकता निभाने सेंटर का ताला को खोल कर सेंटर का संचालन करने का लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर को उक्त सेंटर में पदस्थ तीनों कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने,तीनो कर्मचारियों का मुख्यालय में निवासरत होने एंव नियमित सेंटर का ताला खोल कर सेंटर का संचालन किए जाने सुनिश्चित करने आवश्यक कार्यवाही करने पत्र लिखा है।
