मालखरौदा -सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम लिमगांव(मालखरौदा) का संवारी के खेत से राजा घर की ओर 07.80 लाख रुपए का लागत से नव निर्मित सी.सी.रोड का जगह-जगह सी.सी.रोड का उखड़ने के प्रकरण में निर्माण एजेंसी सरपंच एंव सचिव के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पीएमओ,सीएमओ,संचालक पंचायत संचालनालय,कलेक्टर एंव सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal


