जैजैपुर-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।वित्तीय अनियमितता किए जाने का लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम मलनी,चिखलरौंदा,सेन्दुरस,डोंगिया,गुचकुलिया,तुषार,बेलादुला,कचंदा,सलनी एंव भोथीडीह के वित्तीय वर्ष 2020-21,2021-22 एंव 2022-23 के समस्त वित्तीय अभिलेखो का सत्यापन करवाने के साथ-साथ ही आवश्यकतानुसार भौतिक सत्यापन करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने पीएमओ, सीएमओ,सीएस,संचालक पंचायत संचालनालय,कलेक्टर एंव सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal









