डभरा/जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड)के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने शनिवार 27 अगस्त 2022 को सकराली(डभरा)आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 02 में अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले नौनिहालों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।आंबा केन्द्र का संचालन किस तरह से की जा रही है।उसको जानने के लिए एक-एक कर सभी नौनिहालों से चर्चा किया।
नौनिहालों के कथनानुसार उक्त आंबा केन्द्र का संचालन नियमानुसार की जा रही थी।श्री यादव ने उक्त आंबा केन्द्र के वर्तमान वास्तविक स्थिति को लेकर संतुष्टि जाहिर किया।
HKP24News Online News Portal
