डभरा/जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बाढ़ प्रभावित गांव कलमा(डभरा) के वर्तमान वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर समस्याओं से रुबरु हुए।कलमा(डभरा) में व्याप्त विद्युत पोल,सड़क एंव जीर्ण शीर्ण हादसा को आमंत्रण देने वाला शासकीय शाला भवन सम्बंधित जन समस्याओ का निराकरण करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने शासन-प्रशासन को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन की ओर से पत्र जारी की गयी है।