जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).शासकीय बेदराम महाविद्यालय मालखरौदा भवन को कोविड -19 अस्पताल बनाया गया है।इसलिए आज बुधवार 9 सितम्बर से आगामी सूचना जारी होने तक शासकीय बेदराम महाविद्यालय मालखरौदा का काम-काज का संचालन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला मे की जाएगी।छात्र -छात्राएं इधर उधर नही भटके इस मंशा से विद्यार्थियों के हित में उक्त समाचार को हमारे व्दारा प्रकाशित की जा रही है। उक्त समाचार महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गयी है।आप सभी का जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आमनदुला का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,मालखरौदा आने पर मालखरौदा से पोता और पोता से आगे आमनदुला जाने पर आमनदुला मे मालखरौदा-सक्ति मुख्य सडक किनारे अहातायुक्त है।अगर आप सक्ति तरफ से आते है।तब भी आमनदुला गांव पहुंचने पर सक्ति-मालखरौदा मुख्य सडक किनारे आमनदुला गांव मे अहातायुक्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिल जाएगा।आमनदुला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुख्य सडक किनारे होने के वजह से ज्यादा ढूंढने का कोई जरुरत नही पड़ेगा।आमनदुला पहुंचने ही मुख्य सडक किनारे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिल जाएगा।जहां आज बुधवार 9 सितम्बर से आगामी सूचना जारी होने तक शासकीय बेदराम महाविद्यालय मालखरौदा का संचालन होने शुरु हो गया है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …