सुनिल वर्मन@मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज).नरियरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे लगे 22 पंखे एंव 3 नग कुर्सी चोरो ने चोरी कर ले गये।वही 1 नग सीपीयू,1 नग स्टेपलाईजर,1 नग स्वीच बोर्ड एंव 1 नग ट्यूब लाईट को चोरो ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार बुधवार 13 नवम्बर को प्रार्थना होने पश्चात् शाला के अतिरिक्त कक्ष को खोला गया।तब अलमारी का ताला टूटा हुआ था।वही 22 नग पंखे तथा 3 नग कुर्सी चोरी हो गया था।इसके साथ ही 1 नग सीपीयू,1 नग स्टेपलाईजर,1 नग स्वीच बोर्ड एंव 1 नग ट्यूब लाईट को क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी।घटना की लिखित जानकारी थाना में दे दी गयी है।वहीं विद्यालय में चोरी की घटना से ग्रामीण व शिक्षक हतप्रभ हैं।