सुनिल वर्मन@डभरा(एचकेपी 24 न्यूज).युवा सामाजिक नागरिको के हालचाल जानने उपनी पहुंचे हुए थे।इस दौरान नागरिको ने अपना सबसे बडा समस्या गांव के अमृत सागर तालाब का गंदगीयुक्त खराब पानी को बताया था।ग्रामीणो ने बताया कि तालाब का पानी खराब होने के कारण बहुंत अत्यधिक समस्या का सामना करने को पडता है।गंदगीयुक्त पानी का उपयोग करने से बीमारी फैलने का आशंका है।इस तरह से नागरिको ने अपना समस्या को श्री यादव के समक्ष रखा था।उनका समस्या को गंभीरता से लेते हुए श्री यादव ने जिलाधीश को पत्र लिख कर उपनी के अमृत सागर तालाब का सफाई करवाने एंव बोरवेल से साफ पानी का भरवाने का निवेदन किया था।श्री यादव के पत्र को ध्यान मे रखते हुए जिलाधीश ने डभरा जनपद सीईओ को उपनी का अमृत सागर तालाब सम्बंधित समस्या का निराकरण करवाने आदेशित किया।
जनपद सीईओ ने उपनी ग्राम पंचायत के सचिव को शीघ्र ही नागरिको को गंदगीयुक्त पानी से छुटकारा दिलवाने आदेशित की गयी।उसके पश्चात् तालाब का साफ-सफाई करने एंव खराब पानी को सूखा कर बोरवेल से साफ पानी भरने का कार्य की गयी है।इसको देखकर गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।ग्रामीणो ने गंदगीयुक्त तालाब के साफ-सफाई करवाने एंव गंदा पानी को सूखा करवा कर नया पानी भरवाने मे विशेष भूमिका निभाने वाला हिन्देश यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।