सुनिल वर्मन@मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज).छोटे सीपत रोड मिशन चौंक में कम्प्यूटर व टेलरिंग,कटिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।वही कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है।जिसमें आज यानी गुरुवार 25 जुलाई से शनिवार 27 जुलाई तक तीन दिवस निःशुल्क डेमो प्रशिक्षण दिया जाना है।जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल होने का निवेदन की गयी है।जहां अंग्रेजी एंव हिंदी माध्यम में कक्षा 1ली से 8 वीं, 10 वीं 12वीं की विशेष कक्षाएं, BSc की कक्षाएं, जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा तैयारी, इन समस्त की अनुशिक्षण (कोचिंग) की कक्षाएं लगाई जा रही है।छात्र-छात्राएं शिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुशिक्षण (कोचिंग) क्लास प्रारंभ करने की विशेष भागीदारी यशवंती तम्बोली MSc भौतिकी, डिकेश्वरी तम्बोली 12वीं JNV चिस्दा बीएससी गणित,एस के तम्बोली MSc रसायन+कम्प्यूटर तथा लगभग 10 वर्षों के अनुभवी हैं।इस बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए श्री शनि कम्प्यूटर मालखरौदा मो.नं.9340391173,7999871512,7987626090 पर सम्पर्क की जा सकती है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …