सुनिल वर्मन@मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज).छोटे सीपत रोड मिशन चौंक में कम्प्यूटर व टेलरिंग,कटिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।वही कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है।जिसमें आज यानी गुरुवार 25 जुलाई से शनिवार 27 जुलाई तक तीन दिवस निःशुल्क डेमो प्रशिक्षण दिया जाना है।जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल होने का निवेदन की गयी है।जहां अंग्रेजी एंव हिंदी माध्यम में कक्षा 1ली से 8 वीं, 10 वीं 12वीं की विशेष कक्षाएं, BSc की कक्षाएं, जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा तैयारी, इन समस्त की अनुशिक्षण (कोचिंग) की कक्षाएं लगाई जा रही है।छात्र-छात्राएं शिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुशिक्षण (कोचिंग) क्लास प्रारंभ करने की विशेष भागीदारी यशवंती तम्बोली MSc भौतिकी, डिकेश्वरी तम्बोली 12वीं JNV चिस्दा बीएससी गणित,एस के तम्बोली MSc रसायन+कम्प्यूटर तथा लगभग 10 वर्षों के अनुभवी हैं।इस बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए श्री शनि कम्प्यूटर मालखरौदा मो.नं.9340391173,7999871512,7987626090 पर सम्पर्क की जा सकती है।
Check Also
जैजैपुर:-छात्रावास में रात्रि के समय निवास नहीं कर रहा शासकीय प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास दतौद का अधीक्षक..अनुपस्थित बच्चो का उपस्थिति दर्ज कर राशि के गड़बड़ी किए जाने की जताया जा रहा आशंका..छात्रावास अधीक्षक का छात्रावास में रात्रि के समय निवास करने सुनिश्चित करवाने एवं बच्चो के उपस्थिति पंजी का सत्यापन करवाने के साथ-साथ ही उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज किए गए बच्चों से जानकारी लेकर सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन,आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास,कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को लिखा पत्र…
Listen to this जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास दतौद का अधीक्षक …