सुनिल वर्मन@डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव सोमवार 22 जुलाई को महादेवपाली पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शास.प्राथ.शाला के विद्यार्थियो से मुलाकात किया।श्री यादव ने एक-एक कर सभी विद्यार्थियो से चर्चा किया।विद्यार्थियो को अनेको ज्ञानवर्धक महत्वपूर्ण जानकारियां श्री यादव ने दिया।चर्चा के दौरान उपस्थित विद्यार्थियो ने श्री यादव से कहा कि उनका शाला के भवन निर्माण कार्य मे कुछ कार्य अधूरा पडा है।जो-जो कार्य अधूरा पडा है।उसको जल्द से जल्द पूरा करवा कर हम बच्चो के पढाई-लिखाई करने योग्य तैयार करवाने का निवेदन किया।बच्चो ने कहा कि हम बच्चो पेड के नीचे बैठ कर पढाई करने से मुक्ति दिलवाईए हिन्देश भैय्या।
श्री यादव ने बच्चो के समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियो से कहा महादेवपाली के नव निर्मित शास.प्राथ.शाला भवन मे कुछ कार्य अधूरा होने के कारण बच्चे पेड के नीचे बैठ कर पढाई-लिखाई करने को मजबूर हो रहे है।सम्बंधित सरपंच एंव सचिव को अविलम्ब नव निर्मित शाला भवन के अधूरा कार्य को पूर्ण करवा कर बच्चो का बढिया बैठ कर पढाई-लिखाई करने योग्य भवन को तैयार करवाने के लिए निर्देशित कीजिए।बच्चो का शाला नव निर्माण कार्य की गयी है।नव निर्मित भवन मे बिजली फिटिंग फिनिशिंग का अंतिम कार्य शेष है।जिसके कारण भवन अनुपयोगी पडा है।वही बच्चे वर्तमान मे पेड के नीचे पढाई-लिखाई करने मजबूर हो रहे है।जैसे ही नव निर्मित शाला के अधूरा कार्य पूर्ण हो जाएगा।उसके पश्चात् बच्चो को नव निर्मित भवन का लाभ मिलने शुरु हो जाएगा।वर्तमान मे नव निर्मित शाला भवन का उपयोगी नही होने के कारण बच्चे बहुंत अत्यधिक परेशान है।श्री यादव ने बच्चो को आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द शाला भवन के अधूरा कार्य को पूर्ण करवा कर आप बच्चो को नव नार्मित भवन के लाभ पहुंचाने का प्रयास की जाएगी।