जांजगीर-चांपा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।आंगनबाडी,शास.प्राथ.शाला एंव शास.पूर्व माध्य.शाला के बच्चो को कुपोषण का शिकार होने से सुरक्षित बचाने छत्तीसगढ शासन ने खाने के लिए अण्डा देने की योजना लागू कर रहा है।जिसका कुछ लोगो के व्दारा विरोध की जा रही है।इसक बारे मे जानकारी मिलने पश्चात् अनेको ग्रामीण बच्चो एंव पालको ने फोन कर और मुलाकात कर सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव को शासन के उक्त योजना का समर्थन करने निवेदन किया।जिसके पश्चात् श्री यादव ने बच्चो एंव पालको के निवेदन पर मुख्यमंत्री को ट्यूट करने के साथ ही पत्र लिखा है।श्री यादव अपने ट्यूट एंव पत्र मे लिखा है कि बच्चो को कुपोषण से मुक्त करने अण्डा खिलाने के योजना का ग्रामीण बच्चो,पालको और हमारा पूरा समर्थन है।जो बच्चे अण्डा खाते है वो अपने शाला या आंगनबाडी मे अण्डा खाएंगे और जो बच्चे अण्डा नही खाते उन बच्चो को अण्डा जितना ही विटामिन मिल सके ऐसा खाद्य सामग्री खाने को देकर दोनो तरह के बच्चो को बराबर विटामिन वाले खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाईए।इस तरह श्री यादव ने ग्रामीण बच्चो एंव पालको के बातो को पत्र एंव ट्यूट के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …