Breaking News

मालखरौदा:-सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव ने शासकीय प्राथमिक शाला जोरवापारा अडभार के विद्यार्थियो से की मुलाकात,विद्यार्थियो ने अपने शाला मे खेल सामग्री उपलब्ध नही होने की दी जानकारी,शाला मे कुर्सी एंव टेबल प्रबंध करवाने विद्यार्थियो ने हिन्देश से की निवेदन,,,हिन्देश ने खेल गढिया योजना के तहत् विद्यार्थियो को खेल सामग्री उपलब्ध करवाने एंव शिक्षा सत्र 2018-19 का शाला अनुदान राशि शाला का बैंक खाता मे अविलम्ब राशि जमा करवाने मुख्यमंत्री को ट्यूट कर जिलाधीश एंव शैक्षणिक जिला सक्ति डीईओ को लिखा पत्र,हिन्देश ने कहा आप लोगो के साथ-साथ टेबल-कुर्सी का लाभ पाने से वंछित नगर पंचायत अडभार,डभरा एंव चन्द्रपुर का समस्त शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे अध्ययनरत् विद्यार्थियो को टेबल-कुर्सी का लाभ दिलाने हर संभव करेंगे प्रयास…

मालखरौदा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव सोमवार 1 जुलाई को नगर पंचायत अडभार के जोरवापारा मे संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे थे।जहां अध्ययनरत् विद्यार्थियो से मुलाकात कर चर्चा किया।बच्चो से चर्चा कर शाला का वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु हुए।जोरवापारा मुहल्ला मे प्राथमिक शाला पढने योग्य बच्चो का कमी के कारण शाला मे बच्चो का दर्ज संख्या कम होने का जानकारी शिक्षको व्दारा श्री यादव को दी गयी।लगातार पालक संपर्क कर दर्ज संख्या मे बढोत्तरी लाने हर संभव प्रयास करने का निवेदन श्री यादव ने शिक्षको से किया।बच्चो को कुछ ज्ञानवर्धक जानकारियां देकर मनोबल बढाने का प्रयास श्री यादव ने किया।शाला भवन कक्ष,शौचालय का स्थिति,पानी का व्यवस्था,मिड डे मील का स्थिति,किताब,बिजली व्यवस्था एंव पढाई-लिखाई का स्थिति श्री यादव के अनुसार सामान्य था।बच्चो से श्री यादव ने पूछा कि खेल गढिया योजना के तहत् खेल समाग्री समस्त सरकारी शालाओ को उपलब्ध करवाया गया है।आप लोग खेल सामग्री से खेलते है,तो कैसा लगता है?इस सवाल का जवाब देते हुए बच्चो ने श्री यादव से कहा कि हमारे शाला मे खेल सामग्री उपलब्ध ही नही है।उसके पश्चात् श्री यादव ने शाला के प्रधान पाठक से पूछा कि बच्चो के लिए कैसे खेल सामग्री खरीदी नही की गयी है?प्रधान पाठक ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोगो के शाला का बैंक खाता मे खेल गढिया योजना के तहत् बच्चो के लिए खेल सामग्री खरीदी करने 3000 रुपए जमा नही हुआ है।बैंक मे जाकर अनेको बार पता किया हूं।लेकिन बैंक खाता मे जमा ही नही की गयी है।जिसके कारण बच्चो के लिए खेल सामग्री का खरीदी नही कर पाए है।चर्चा के दौरान यह भी जानकारी हुआ कि शिक्षा सत्र 2018-19 का शाला अनुदान राशि सत्र बीतने के बावजूद बैंक खाता मे जमा नही हुआ है।बच्चो ने श्री यादव से कहा कि दूसरे सरकारी शाला के हमारे जैसे बच्चे कुर्सी मे बैठ कर टेबल मे कांपी पुस्तक रख कर पढाई करते है।लेकिन हमारे शाला के बच्चे जमीन मे दरी पर बैठ कर पढाई-लिखाई करते है।हम बच्चो के लिए कुर्सी और टेबल का प्रबंध करवाईए।तब श्री यादव ने बच्चो से कहा कि हमारे जांजगीर-चांपा जिला के समस्त सरकारी प्राथमिक शाला एंव सरकारी पूर्व माध्यमिक शाला में पंचायत के 14 वे वित्त अयोग मद से टेबल एंव कुर्सी प्रबंध करवाया गया है।आप बच्चो का शाला नगर पंचायत मे आता है।इसलिए आप लोगो को कुर्सी एंव टेबल नही है।आगे श्री यादव ने बच्चो से कहा कि आप बच्चो का शाला के साथ-साथ ही नगर पंचायत अडभार,नगर पंचायत डभरा एंव नगर पंचायत चन्द्रपुर के भी सभी सरकारी प्राथमिक शाला एंव सरकारी पूर्व माध्यमिक शाला मे बच्चो के लिए कुर्सी एंव टेबल का नगर पंचायत के किसी मद से आने वाला समय मे प्रबंध करवाने जिलाधीश महोदय सहित नगर पंचायत अध्यक्ष एंव सीएमओ को पत्र लिखेंगे।श्री यादव ने शासकीय प्राथमिक शाला जोरवापारा अडभार मे पढने वाले बच्चो के लिए अविलम्ब खेल सामग्री खरीदी करने के लिए शाला का बैंक खाता मे नियमानुसर 3000 रुपए जमा करवाने एंव शिक्षा सत्र 2018-19 का शाला अनुदान राशि को शाला के बैंक खाता मे जमा करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाही करने हेतु जिलाधीश महोदय एंव शैक्षणिक जिला सक्ति जिला शिक्षाधिकारी साहब को पत्र लिखे है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी को भी ट्यूट कर बच्चो का समस्या के बारे मे अवगत कराया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …