जांजगीर-चांपा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव शिक्षा सत्र 2019-20 के पांचवे दिवस शुक्रवार 28 जून को अपने टीम के साथ डभरा क्षेत्र के 16 एंव मालखरौदा क्षेत्र के 6 शालाओ का वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु हुए।श्री यादव अपने टीम के साथ सुबह 1:00 बजे से 2:30 बजे तक डभरा क्षेत्र के 16 शासकीय शालाओ का दौरा किया।इस दौरान जनपद प्राथमिक शाला छुहीपाली,शासकीय उन्न पूर्व माध्यमिक शाला छुहीपाली,जनपद प्राथमिक शाला चुरतेली,शासकीय उन्न.माध्यमिक शाला चुरतेली,जनपद प्राथमिक शाला रामभांठा,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामभांठा,जनपद प्राथमिक शाला ठनगन,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठनगन,नवीन,शासकीय प्राथमिक शाला खैरा कला, एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरा कला मे शाला का संचालन बन्द करने का निर्धारित समय के पूर्व ताला लटका मिला था।तो खोंधरा के खोंधरीपारा में संचालित होने वाला नवीन प्राथमिक शाला मे करीब 2 बजे अवकाश दे दी गयी था।शाला पहुंचने पर बच्चे शाला का दरवाजा बन्द कर रहे थे।बच्चो ने बताया कि उनका शिक्षक अभी अभी विद्यालय का अवकाश देकर निकला है। वही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोबराभांठा,शासकीय प्राथमिक शाला खोंधर,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोंधर,शासकीय प्राथमिक शाला फरसवानी एंव शासकीय प्राथमिक शाला भर्रीभांठा फरसवानी का संचालन जारी था।दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक श्री यादव अपने टीम के साथ मालखरौदा क्षेत्र के 6 शासकीय शालाओ का दौरा किया।शासकीय प्राथमिक शाला बेल्हाभांठा,शासकीय प्राथमिक शाला कनाईडीह,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनाईडीह,शासकीय प्राथमिक शाला आवास प्लॉट सिंघरा,शासकीय प्राथमिक शाला परसाडीह एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसाडीह का संचालन जारी था।श्री यादव अपने टीम के साथ मालखरौदा क्षेत्र के जितने भी शासकीय शालाओ का दौरा किया।वो सभी शासकीय शालाओ मे जारी था।इसको लेकर श्री यादव ने कहा कि मालखरौदा के शिक्षकगण सक्रिय हो गये है।जिसके परिणामस्वरुप शिक्षक-शिक्षिका शालाओ का नियमानुसार संचालन कर रहे है।जो बच्चो के हित मे बहुंत ही अच्छी बात है।श्री यादव ने शिक्षा विभाग से अधिकारियो से कहा कि डभरा विकासखण्ड अंतर्गत जिन-जिन 11 शासकीय शालाओ के निर्धारित समय के पूर्व ताला लटका देने की जानकारी दी गयी है।उन शालाओ के जिन-जिन शिक्षको का सम्पर्क फाऊण्डेशन प्रशिक्षण एंव निखार प्रशिक्षण मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।उनको छोड कर जिन-जिन का ड्यूटी शाला संचालन करने मे लगा है।उनके खिलाफ जांच उपरांत उचित कार्रवाही की जाए।श्री यादव ने कहा कि शाला का संचालन निर्धारित समय के पूर्व बन्द कर देने से हमारे बच्चे घर आने के बजाय नहर पार तरफ,तालाब तरफ घुमते रहते है।जिससे कोई भी बच्चा सर्प बिच्छू का शिकार बन सकता है।बच्चे को किसी भी तरह से नुकसान पहुंच सकता है।इसलिए बच्चो के सुरक्षा को ध्यान मे रख कर निर्धारित समय के पूर्व शाला मे ताला न लटके,इसके लिए विशेष प्रयास की जाए।ऐसे शाला जहां निखार प्रशिक्षण एंव सम्पर्क फाऊण्डेशन प्रशिक्षण मे सभी शिक्षको के प्रशिक्षण प्राप्त करने के कारण शाला मे ताला लटकने का स्थिति निर्मित हो रहा है।तो उन शालाओ मे आस-पास के शाला का शिक्षक-शिक्षिका को व्यवस्था मे भेज कर शाला मे ताला लटने नही देने का निवेदन श्री यादव शिक्षा विभाग के अधिकारियो से किया।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal