कवर्धा(एचकेपी 24 न्यूज)। कुकदूर इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार आधी रात के करीब 8 टन विस्फोटक से भरा ट्रक पकड़ा। विस्फोटक से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक से विस्फोटक इलाहाबाद ले जाया जा रहा था। इतना विस्फोटक होने के बावजूद न तो कोई गार्ड था और न ही सुरक्षा की व्यवस्था। जब्त किए गए विस्फोटक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इससे सैकड़ों लैंडमाइन बनाए जा सकते हैं।जानकारी के मुताबिक, पुलिस मंगलवार रात करीब 12 बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। यह पूरा इलाका धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक रोका और तलाशी ली तो उसमें विस्फोटक भरा हुआ था। पूछताछ की तो ड्राइवर ने अनुज्ञा पत्र दिखाया। हालांकि वो विस्फोटक से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी चालक राकेश (35) ग्राम सियार थाना हमीरगढ़, जिला भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।चालक ने बताया कि स्पेशल ब्लॉस्ट कंपनी पिरदा (रायपुर) से विस्फोटक भरा गया। उसे विस्फोटक से भरे इस ट्रक को मेसर्स जय मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेस बेलवनिया इलाहाबाद ले जाना था। अवैध तरीके से विस्फोटक के परिवहन के चलते पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पुलिस ने अनुज्ञा पत्र की तस्दीक के लिए संबंधित कंपनी के मालिकों को बुलवाया है। ट्रक से विस्फोटक के 306 बैग बरामद हुए। इसकी अनुमानित कीमत 4.50 लाख रुपए बताई जा रही है। बिना सुरक्षा के देर रात को परिवहन करते पकड़े जाने पर आरोपी राकेश के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal