Breaking News

मालखरौदा-बडे सीपत के सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती के साथ की कुछ ऐसा,,,उसके पश्चात् स्वयं को भी पहुंचाई चोट,,,

मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।बडे सीपत के एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में कुछ ऐसा कर दिया।जिससे अब पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।जब युवती की ओर से पिछले चार वर्षों से कोई भी तवज्जो नहीं मिली।तब युवक अपना होश खो बैठा।पहले तो उसरे युवती पर ही चाकू से वार कर दिया।उसके पश्चात् फिर खुद को भी चाकू से गोदकर जख्मी कर डाला।दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा में भर्ती कराया गया हैं। यहां के डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर सिम्स रेफर कर दिया है। घटना को लेकर बडे सीपत गांव में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस पीडिता का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार प्रभारी आरोपी युवक जो है।वह युवती के पड़ोस में ही रहता है। आरोपी ललित साहू बीते चार साल से युवती से एकतरफा प्रेम करता था। लेकिन युवती ललित से चार साल से पीछा छुड़ाते आ रही थी। वह आए दिन युवती से छेड़छाड़ भी करता था। हर बार की तरह सोमवार की सुबह 9.30 बजे ललित युवती के घर पहुंचा।वही अपने प्यार का इजहार करते हुए युवती पर चाकू से वार कर दिया।युवती अपने आप को बचाते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसकी सूचना पाकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।जिसे देख युवक भाग निकला। कुछ देर पश्चात् युवक अपने घर पहुंचा।वह खुद को चाकू से लहु लुहान कर लिया।युवक-युवती के परिजनों ने दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा में भर्ती कराय।दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने सबसे पहले युवती का बयान दर्ज किया।जिसमें युवती ने पुलिस के सामने साफ-साफ बयान दिया है,कि ललित उसे पिछले चार वर्षो से परेशान कर रहा है।जिससे उनको बहुंत परेशानी का सामना करने को पडते आ रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

डभरा :- पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ किलोग्राम अधिक धान का वजन तौल करवा कर किसानो का कर रहा आर्थिक रुप से शोषण..पूर्व में किसानों का तौल कर खरीदी किए गए अधिक वजन धान को धान खरीदी केन्द्र प्रभारी से रिकवरी कर किसानो को वापसी करवाने के साथ ही धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग,कलेक्टर,एसडीएम,जिला खाद्य अधिकारी एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को लिखा पत्र…

🔊 Listen to this डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ …