सक्ति/जांजगीर।टेमर-सक्ति पहुंचने वाला मार्ग के मध्य पडने वाला फाटक को वाहनो का जाम न होने देने आम जन को परेशानी से दूर रखने के मंशा से ट्रेन गुजरने के तुरंत बाद खोल दी जाती है,तो सिगनसरा-सक्ति के मध्य पडने वाला फाटक को कर्मचारी मनमौजी 7-8 मिनट पश्चात् वाहनो का जमाव होने आम जन को आक्रोशित करने पश्चात् खोलने से होने वाला आम जन की पीडा के बारे युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव ने ट्यूटर के जरिए केन्द्रीय रेल मंत्री से शिकायत की है।टेमर-सक्ति के मध्य पडने वाला रेल्वे फाटक को लेकर कर्मचारी की मनमानी पिछले लम्बे समय से चल रही है। इसे लेकर स्थानीय राहगीरो में रोष व्याप्त है।ट्रेन गुजरने का तुरंत पश्चात् फाटक खोलने स्थानीय स्टेशन में तकनीकी सुधार नही की जा रही है।ट्रेन गुजरने के पश्चात् देर से फाटक को खोलने के कारण वाहनो का लम्बा लाईन लग जाता है।जाम का स्थिति निर्मित हो जाता है।इस समस्या से राहत पाने राहगीर सिंगनसरा मार्ग से सक्ति जाने के बजाय टेमर मार्ग से सक्ति जाने को उचित समझते है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …