जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।डभरा से भदरी चौक,छोटे सीपत से गोबराभांठा एंव भदरी चौक से टुण्ड्री जाने के मार्ग का स्थिति बेहद दयनीय हो गया है।जिसके कारण मार्ग मे हर पल दुर्घटना घटने का आशंका बने रहता है।उस मार्ग पर बरसात के मौसम पर कीचड तो गर्मी के मौसम मे धुल से राहगीर परेशान होते है।उस मार्ग बारह महिनो दुर्घटना का आशंका बने रहता है।इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीर सडक का खराब हालत के कारण खासे परेशान है।जर्जर सडक का नव निर्माण कार्य करवाने युवा समाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव के नेतृत्व मे युवाओ ने आंदोलन का बिगुल बजाते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया।वही आम जन के समस्या को दूर करवाने हस्ताक्षर अभियान का शुरु करने वाले युवा सामाजिक हिन्देश कुमार यादव ने कहा कि डभरा -भदरी चौक,छोटे सीपत-गोबरा भांठा एंव भदरी चौक-टुण्ड्री पहुंच मार्ग का स्थिति बहुंत ही खराब है।इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीर बरसात एंव गर्मी दोनो मौसम मे परेशान होते है।लेकिन जर्जर सडक का नव निर्माण कार्य करवाने जिम्मेदार शासन व्दारा कोई ध्यान नही दी जा रही है जो दुखद है।पिछले लम्बे समय से राहगीर जर्जर सडक से खासे परेशान है।आम जन का समस्या को दूर करवाने हस्ताक्षर अभियान शुरु की गयी है।इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम गांव-गांव के आम जनता एंव जर्जर सडक मे आवागमन करने से परेशान होने वाल राहगीरो का हस्ताक्षर करवाकर सडक नव निर्माण कार्य करवाने के मांग को पूरा करवाने मे समर्थन मांगा जाएगा।वही हस्ताक्षरयुक्त पत्र को आने वाला दिन मे जिम्मेदार शासन को भेज कर सडक का निर्माण कार्य करवाने ध्यान देने आग्रह की जाएगी।उसके पश्चात् आगे का योजना बनाकर सडक नव निर्माण कार्य करवाने का प्रयास की जाएगी।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …