मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय जनपद पंचायत में आरईएस का एसडीओ के पद पर पदस्थ श्री आर एस जाधव का आज गुरुवार 21 फरवरी को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने क्षेत्र मे अचानक तबीयत बिगड गया।जहां से श्री जाधव को सीएचसी मालखरौदा लाया गया।वही हार्ट में अटैक आने से मृत्यु हो गया।जिससे लोगो मे शोक का लहर है।सभी लोगो ने उनकी आत्मा का शांति के लिए प्रार्थना की है।
HKP24News Online News Portal