मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय तहसील के तहसीलदार का प्रस्ताव पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति ने सात पटवारियों का हल्का एंव मुख्यालय मे परिवर्तन करने आदेश जारी किया है।जहां पटवारी श्याम कुमार राठौर को हल्का नं.7,12 अडभार एंव लिमगांव का जिम्मेदारी सौंपा गया है।वही पटवारी अशोक शर्मा को हल्का नं.8,9,10,11,बोडासागर एंव भांटा का जिम्मेदारी दी गयी है।पटवारी संजय गवेल को हल्का नं. 21,22 जमगहन एंव किरारी जिम्मेदारी सौंपा गया है।वही पटवारी नरेन्द्र मैत्री को हल्का नं. 16,25,26 भठोरा,चारपारा एंव पिहरीद का जिम्मेदारी दी गयी है।पटवारी राधे लाल यादव को हल्का नं.17,18,24 चांटीपाली,कलमी एंव मालखरौदा का जिम्मेदारी सौंपा गया है।पटवारी कुमारी सुमन कंवर को हल्का नं.15 आमनदुला की जिम्मेदारी दी गयी है।वही पटवारी अश्वनी केशरवानी को हल्का नं.34,35 देवगांव एंव नरियरा का जिम्मेदारी सौंपा गया है।
HKP24News Online News Portal
