डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।आवश्यक पर्याप्त मात्रा में उपयोग करने योग्य जीवन का सुरक्षा सामग्री उपयोग करने के लिए उपलब्ध नहीं करवाए जाने एवं खराब जीवन का सुरक्षा सामग्री का उपयोग करते हुए कार्य करने के कारण 04 कर्मचारियो का मौत एवं 06 कर्मचारियों का गंभीर रुप से घायल होने की मामला का उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर जांच टीम से जांच करवा कर मजदूरों का जीवन के सुरक्षा का ख्याल नहीं रखने वाला मेसर्स आर.के.एम.पावजेन प्राईवेट लिमिटेड उच्चपिण्डा प्रबंधन के खिलाफ उदाहरण पेश होने वाला कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के फाउण्डर सह डायरेक्टर हिन्देश कुमार यादव ने पीएमओ,श्रम मंत्री भारत सरकार,सचिव श्रम मंत्रालय भारत सरकार तथा श्रमायुक्त सह सचिव श्रम मंत्रालय छ.ग.शासन को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal







