डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।करीब विगत दो महिना से नहीं खुल रहा चंदली के आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का दरवाजा..कार्यकर्ता एवं सहायिका नहीं कर रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का नियमानुसार संचालन..नौनिहालों,शिशुवती महिलाओ,गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र का किसी भी तरह का नहीं मिल रहा कोई लाभ..नौनिहालों,शिशुवती महिलाओ,गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का हक में डाला जा रहा डाका..सेक्टर एवं विकासखण्ड स्तर के सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारियो का मिलीभगत होने का आशंका..नौनिहालों,शिशुवती महिलाओ,गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं से जुडी गंभीर मामला का संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिख कर व्यवस्था में सुधार लाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का मांग किया है।
HKP24News Online News Portal

