डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।धार्मिक नगरी चन्द्रपुर नगर के नागरीक फ्लाईऐश लोडेड हाईवा वाहनों का परिवहन नियम के पालन किए बिना ही सड़क से पार होने के दौरान उड़ने वाला धूल से परेशान..सांस सम्बंधित बीमारी से लोग हो रहे ग्रसित..हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने चन्द्रपुर नगर के नागरिको का स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मामला को संज्ञान में लेते हुए जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिख कर चन्द्रपुर नगर का सड़क से परिवहन नियम का अनदेखी कर पार होने वाले फ्लाईएश लोडेड हाईवा वाहन चालको के खिलाफ विशेष अभियान चलवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाने के साथ-साथ ही हाईवा वाहन चालको से परिवहन नियम का पालन करवाने सुनिश्चित करने का मांग किया है।
