डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।आर.के.एम.पॉवर प्लांट उच्चपिडा,डी.बी.पॉवर प्लांट बाडादरहा एवं एथेना पॉवर प्लांट सिंघितराई प्रबंधन की ओर से सामाजिक दायित्व निधि के राशि का प्लांट प्रभावित क्षेत्र का गांवो में सदुपयोग नहीं किए जाने की लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने आर.के.एम.पॉवर प्लांट उच्चपिडा,डी.बी.पॉवर प्लांट बाडादरहा एवं एथेना पॉवर प्लांट सिंघितराई का सामाजिक दायित्व निधि के राशि का प्लांट प्रभावित क्षेत्र का गांवो में सदुपयोग करवाने सुनिश्चित करने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal


