जैजैपुर-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।कांशीगढ-आमगांव के मध्य मुख्य सड़क से महज कुछ कदम दूर पर सड़क किनारे में स्थित खुला कुंआ से हर पल हादसा होने का संभावना को ध्यान में रखते हुए अविलम्ब हादसा को आमंत्रण देने वाला खुला कुंआ के चारो ओर सुरक्षा घेरा लगवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव के निर्देशानुसार अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने सीएमओ,कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत एंव सीईओ जनपद पंचायत को पत्र लिखा है।

HKP24News Online News Portal