खरसियां-रायगढ(एचकेपी 24 न्यूज)।छोटे मुड़पार निवासी 80 प्रतिशत 09 वर्षीय दिव्यांग बालक कृष्णा दास महंत को किसी भी तरह का कोई भी दिव्यांग सम्बंधित शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का उपाध्यक्ष मोहन दास महंत के माध्यम से संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव के निर्देशानुसार अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर रायगढ़ को पत्र लिख कर दिव्यांग बालक कृष्णा दास महंत को दिव्यांग सम्बंधित समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का मांग किया है।
HKP24News Online News Portal








