मालखरौदा-जैजैपुर(सक्ती)[एचकेपी 24 न्यूज]।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने शनिवार 20 जनवरी 2024 को सुबह 07:35 बजे शाप्राशा,शानप्राशा एंव शापूमावि भठोरा,07:45 बजे शाप्राशा सतगढ तथा 07:55 बजे शाप्राशा एंव शापूमावि मुरलीडीह का औचक दौरा किया।

विद्यालय में प्रधान पाठक सहित सहयोगी शिक्षक अनुपस्थित मिले।व्यवस्था में सुधार लाने नियमानुसार शाला के कार्यो का संचालन जारी रखने के समय पर उपस्थित नही मिलने नदारद रहने वाले विद्यालय के प्रधान पाठक एंव सहयोगी शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बीईओ मालखरौदा,जैजैपुर एंव डीईओ सक्ती को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal