डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 36-चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र एंव हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव ने शुक्रवार 08 दिसम्बर 2023 को चन्द्रपुर विस.क्षेत्र के अंतिम क्षोर का डभरा विखं.अंतर्गत आने वाला ग्राम बालपुर में संचालित होने वाला शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बेलपाली के बच्चों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जानने के साथ-साथ ही अध्यापन कार्य का वर्तमान व्यवस्था को लेकर चर्चा कर जानकारी लिया।
शाला का भ्रमण कर वर्तमान वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।उक्त शाला के भवन का स्थिति ठीक नहीं था।शाला भवन जर्जर स्थिति में था।जिसकी रिपोर्ट आगे फार्वड किए जाने की बात श्री यादव व्दारा कहा गया।वहां अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुविधाएं लगभग-लगभग सामान्य देखने को मिला।श्री यादव ने बच्चों का मोटिवेशनल क्लॉस लेकर उत्साहवर्धन किया।वहीं एक-एक कर सभी बच्चों से किसी को कोई परेशानी तो नहीं है।इस सम्बंध में जानकारियां लिया।सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर ध्यान पूर्वक पढ़ाई-लिखई कर अपने-अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कहा गया।