रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज)।गाय भैंस जैसे जानवरो को लगाए जाने वाला निडिल एंव सीरिंज में 60 एमएल अपने खुद का तैयार किए हुए एलोपैथी मिक्सचर दवाई इंजेक्शन में भर कर लकवा मरीजो को डोज देकर भोले भाले अनजान लकवा मरीजों के जान से खिलवाड़ करने वाला साल्हेओना निवासी एलोपैथिक पैथी से चिकित्सकीय कार्य करने के लिए आवश्यक बिना एमबीबीएस डिग्री एंव बिना नर्सिंग होम एक्ट के तहत् पंजीकृत साव क्लीनिक के संचालक आयुर्वेद डिप्लोमा होल्डर मनोज कुमार साव के खिलाफ विशेष टीम गठित करवाकर उच्चस्तरीय जांच करवाकर नर्सिंग होम एक्ट के तहत् नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पीएमओ,सीएमओ,संचालक स्वास्थ्य सेवाये छत्तीसगढ़ एंव सीएमएचओ रायगढ़ को पत्र लिखा है।