जैजैपुर-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।जैजैपुर क्षेत्र के बरेकेल खुर्द नायकपारा,कचंदा सबरियापारा,गुचकुलिया पुरेनहापारा,रायपुरा बीच बस्ती,झालरौंदा एंव सलनी बाजारपारा के आंगनबाड़ी केन्द्र शासकीय भवन विहीन,जुगाड का भवनो में जैसे तैसे कर केन्द्रों का संचालन हो रहा है।नौनिहालों से जुडे समस्या का संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने नौनिहालों के लिए शासकीय आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण करवाने जिला स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया को करने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal






