डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डभरा तहसील क्षेत्र का ग्राम खोंधर रोड में ग्राम कुसुमझर का भूमि में संचालित किए जा रहे मेसर्स कनिष्क राज स्टोन क्रेशर का संचालन नियम-कायदो का अनदेखी कर किए जाने केन्द्रीय प्रदुषण बोर्ड की गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने का लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जन शिकायत का जांच करवा कर जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal
