डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।सिरियागढ में नियम कानून का अनदेखी कर पत्थर खनन करने एंव शासकीय तालाब का खनन कर पत्थर निकालने का लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने सिरियागढ के समस्त पत्थर खदान का विशेष जांच टीम गठित करवा कर नियम विरूद्ध पत्थर निकालने का कार्य पाए जाने पर सम्बंधित पत्थर खदान का संचालक के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने कलेक्टर को पत्र लिखा है।