डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम सपोस से नगर पंचायत चन्द्रपुर तक का लगभग लगभग 11 किलोमीटर दूरी के सड़क का करीब 31 करोड 90 लाख रुपए में छत्तीसगढ़ रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के तहत् लोक निर्माण विभाग व्दारा किए जा रहे नव निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन किए जाने का राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर विशेष जांच टीम गठित कर रात्रि के समय अंधेरा में सड़क नव निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन घटिया निम्न स्तर का सामग्री उपयोग करते हुए मनमानी तरिका से किए जाने सहित 14 बिन्दुओ में उल्लेखित शिकायत का जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के सम्बंध में हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पीएमओ,सीएमओ,सीएस एंव कलेक्टर को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal



