डभरा-सक्ती(एजकेपी 24 न्यूज)।धान खरीदी केन्द्र सिरियगढ,देवरघटा,फरसवानी,बघौद,सपोस,अमलीडीहा,धुरकोट,किरारी,पुटीडीह एंव कुशमुल में मुलभूत सुविधाओ का अभाव होने के कारण धान खरीदी केन्द्र में धान बिक्री करने के लिए पहुंचने वाले किसानों को होने वाले समस्याओ का संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड)के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एंव उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को किसानों का हित के दृष्टिकोण से आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal









