सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।चार दिवसीय हुए काउंसिलिंग प्रक्रिया में अनेकों गडबडिया किए जाने का विश्वसनीय सूत्रो से प्राप्त होने वाला शिकायत का उच्च स्तरीय विशेष जांच टीम व्दारा जांच किए जाने के दौरान कार्यवाही के लिए आवश्यक साक्ष्य सबूत मैदानी क्षेत्र पीड़ित/पीड़िता वरिष्ठता क्रम के वरिष्ठो,दिव्यांगो एंव महिलाओं की व्यक्तिगत आपत्ति/शिकायत का कलेक्शन करने में आवश्यक पूरा-पूरा सहयोग प्रदान करने का सूचनार्थ पत्र हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पीएमओ,सीएमओ,मुख्य सचिव छत्तीसगढ शासन,संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एंव संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को लिखा है।
HKP24News Online News Portal
