जैजैपुर-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।संदेह व्यक्त करते हुए लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने नगर पंचायत जैजैपुर के कुछ अवधि का आय-व्यय के केश बुक एंव बिल वाउचर का आरटीआई के तहत् जानकारी मांग करने पर निर्धारित दिवस में जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने पर वित्तीय अनियमितता होने का संदेह बढ़ने पर वित्तीय वर्ष 2015-16,16-17,17-18,18-19,19-20,20-21,21-22 एंव 22-23 का 31अक्टूबर 2022 तक के अवधि का सम्बंधित समस्त निधियो के समस्त वित्तीय अभिलेखो का सत्यापन करवाने के साथ-साथ ही भिन्न-भिन्न कार्यो को करने एंव भिन्न-भिन्न सामग्री को खरीदी करने के नाम पर व्यय किए गए राशि का भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए पीएमओ,सीएमओ,नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग के सचिव,संचालक एंव कलेक्टर को पत्र लिखा है।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal
