सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर बोईरडीह(जैजैपुर) में अवैध तरिका से बिना डिग्री एंव बिना नर्सिंग होम एक्ट के तहत् पंजीकृत बाबा दवाखाना नामक क्लीनिक संचालित कर एलोपैथिक उपचार करने वाला रामनारायण कुर्रे के खिलाफ नर्सिंग होम एक्ट के तहत् नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पीएमओ,राज्यपाल,सीएमओ,स्वास्थ्य मंत्री छ.ग.,सचिव,संचालक स्वास्थ्य सेवायें छ.ग.,कलेक्टर,एसडीएम एंव सीएमएचओ को पत्र लिखा है।