डभरा/जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।गोबराभांठा(डभरा) के बस स्टैण्ड का समीप फरसवानी(डभरा) पहुंच मार्ग पर गिट्टीयुक्त दलदली का मिश्रित हो जाने के कारण राहगीरो को होने वाला समस्या से राहत दिलवाने जन हित का दृष्टिकोण से जिला प्रशासन,छत्तीसगढ़ शासन एंव भारत सरकार को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड)के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव का निर्देशानुसार अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पत्र लिखा है।
उक्त पत्र में उल्लेखित है कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है,कि छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिला का डभरा तहसील अंतर्गत आने वाला ग्राम गोबराभांठा के बस स्टैण्ड का समीप फरसवानी(डभरा) पहुंच मार्ग पर करीब 10 मीटर लम्बी दूरी पर गिट्टी एंव मिट्टी दलदली मिश्रित हो गया है।जिस पर दोपहिया एंव चार पहिया वाहन पूरी तरह से फंस जा रहा है।विशेष कर साईकिल एंव मोटर साईकिल चालको एंव सवारियो को बहुंत अत्यधिक परेशानी का सामना करने को पड रहा है।उस स्थल से मोटर साईकिल एंव साईकिल को पार करने पर साईकिल एंव मोटर साईकिल गिट्टीयुक्त दलदली पर असंतुलित होकर फंस जा रहा है।मोटर साईकिल एंव साईकिल सवार लोग चालक सहित गिर कर चोटिल हो रहे हैं।उस गिट्टीयुक्त दलदली स्थल से बड़ी मशक्कत कर अपने-अपने साईकिल एंव मोटर साईकिल को निकाल पा रहे हैं।मेरा खुद का मोटर साईकिल को उस गिट्टीयुक्त दलदली स्थल में फंसते फंसते असंतुलित होते-होते गिरते-गिरते बचते-बचते बड़ी मुश्किल से बाहर निकालने में सफल हुआ था।मोटर साईकिल से गिर कर चोटिल होते-होते बाल-बाल बचा हूं।एक युवा होने के वजह से उस हादसा को आमंत्रण देने वाला स्थल से जैसे तैसे कर अपने मोटर साईकिल से मैं सुरक्षित निकलने में सफल हो गया।लेकिन बच्चे एंव वरिष्ठ नागरिक उस स्थल से गुजरने के दौरान हादसा का शिकार होने का संभावना बहुंत अत्यधिक हैं।विशेष कर रात के समय तो युवा बच्चे वरिष्ठ नगरिको सभी वर्ग का लोगों को वो स्थल हादसा का शिकार बना सकता है।अत:आपसे अनुरोध है,कि उक्त पत्र में उल्लेखित जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए गोबराभांठा(डभरा) के बस स्टैण्ड का समीप फरसवानी(डभरा) पहुंच मार्ग पर गिट्टी एंव दलदली मिश्रित सड़क के हिस्सा का जेसीबी एंव ट्रेक्टर का उपयोग करवा कर गिट्टीयुक्त दलदली का आवश्यक साफ-सफाई करवाने का कार्यवाही करते हुए आपके द्वारा किए गए कार्यवाही से मुझको पत्र व्यवहार कर अवगत करवाईएगा।