जैजैपुर (सक्ति)[एचकेपी 24 न्यूज]।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने मंगलवार 23 अगस्त 2022 को शैक्षणिक जिला सक्ति के जैजैपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला ग्राम शिकारीनार में संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।छात्र-छात्राओं से शाला में उपलब्ध सुविधाओं के सम्बंध में जानकारियां प्राप्त किया।
श्री यादव ने एक-एक कर जल,विद्युत,शौचालय,अध्यापन कार्य,मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन के सम्बंध में छात्र-छात्राओं से जानकारियां लिया।छात्र-छात्राओं का कथनानुसार उक्त शाला में किसी भी तरह का कोई समस्या उनको नहीं हो रहा है।शाला में आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।श्री यादव ने छात्र-छात्राओं से एक-एक कर उनके स्तर का उन्ही के सम्बंधित सवाल किया।जिसका छात्र-छात्राओं ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सही-सही जवाब दिया।श्री यादव ने छात्र-छात्राओं ने अनेको ज्ञानवर्धक महत्वपूर्ण जानकारियां देकर उत्साहवर्धन किया।मन लगाकर अच्छी तरह से पढ़ लिख कर कुछ बन कर समाज कल्याण कार्य में योगदान देने के लिए अपील किया।उक्त शाला में एक शिक्षक एंव एक शिक्षिका पदस्थ हैं।शाला का अच्छी व्यवस्था को देखते हुए श्री यादव ने दोनों शिक्षकों का प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों शिक्षकों के व्दारा पूरी ईमानदारी के साथ अपने-अपने जिम्मेदारी का निर्वहन की जा रही है।जिसके परिणामस्वरूप शाला में किसी भी तरह का कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिली।छात्र-छात्राओं को शाला में आवश्यक सभी सुविधाएं मिल रही है। किसी भी छात्र-छात्रा को शाला में कोई परेशानी महसूस नहीं हो रहा है।वहीं छात्र-छात्राओ का अध्यापन कार्य भी अच्छी तरह से हो रहा है।श्री यादव ने श्री बर्मन को शाला का छात्र-छात्राओं के हित की दृष्टिकोण से अच्छा संचालन करने के लिए उत्साहवर्धन करने का मंशा से शासकीय प्राथमिक शाला शिकारीनार के प्रधान पाठक को संस्था की ओर से प्रशंसा-पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया।श्री बर्मन ने श्री यादव के निर्देशानुसार उक्त शाला के प्रधान पाठक को उत्साहवर्धन करने का मंशा से संगठन की ओर से प्रशंसा-पत्र जारी कर दिया है।