जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजि.) के संस्थापक एंव संरक्षक श्री हिन्देश कुमार यादव जी के द्वारा”सेल्फी विथ आंगनबाडी वर्कर एण्ड हेल्पर”अभियान का शुरुआत शनिवार 16 अप्रैल 2022 को मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम नावापारा का आंगनबाड़ी केन्द्र में किया।इस अभियान के तहत् ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता एंव सहायिका को सेल्फी लेकर उनका अच्छा कार्य प्रोत्साहित की जाएगी।जो वरिष्ठ होकर स्वास्थ्य सम्बंधित कुछ-कुछ समस्याओं का सामना करने के बावजूद मेहनत कर मन लगाकर संघर्ष करते हुए समर्पित भाव से नौनिहालों का हित के दृष्टिकोण से बीना बहानेबाजी लगातार कार्य कर रहे हैं।श्री यादव नावापारा आंबा केन्द्र के सम्बंध में कार्यकर्ता मोंगरा बाई जी एंव सहायिका तुलसी बाई सिदार जी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अब तक 20 से भी अधिक बार मैंने उक्त केन्द्र का दौरा किया है।हमेशा उक्त केन्द्र में आप दोनों को उपस्थित होकर नियमानुसार नौनिहालो का हित के दृष्टिकोण से कार्य करते देखा हूं।आप दोनों वरिष्ठ कार्यकर्ता एंव सहायिका के श्रेणी में आते हैं।पूर्ण उत्साह के साथ नौनिहालों का हित के दृष्टिकोण से कार्य कर रहे हैं।जिससे मुझको बहुंत खुशी होती है।आगे श्री यादव ने कार्यकर्ता मोंगरा बाई जी को लेकर कहा कि आपका ससुराल ग्राम कुरदी है।जहां से आप नियमित नावापारा गांव का आंबा केन्द्र में बढ़िया सेवा दे रही है।श्री यादव ने कहा कि मैंने आपका पैर को गंभीरता से देखा है,कि कुछ समस्या होने के कारण आपको चलने-फिरने में परेशानी हो रही है।बावजूद इसके नौनिहालो का हित के दृष्टिकोण से कार्य करने को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं आ रहा है।आगे श्री यादव ने कार्यकर्ता एंव सहायिका का जम कर तारिफ किया।उसके पश्चात् कार्यकर्ता एंव सहायिका दोनों ने श्री यादव से कहा कि आप ने इतना कुछ हमारे प्रशंसा में कह दिया है,कि हमारा अब तक के मेहनत सार्थक हो गया है।श्री यादव ने आगे कहा कि आप जैसे शिक्षा का नींव आंगनबाड़ी केन्द्रो में पूरी ईमानदारी के साथ समर्पित भाव से बीना किसी बहानेबाजी किए अपना 100 प्रतिशत् सेवा देने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एंव सहायिकाओ का उत्साहवर्धन करने का मंशा से ही”सेल्फी विथ आंगनबाड़ी वर्कर एण्ड हेल्पर”अभियान का शुरुआत की गयी है।श्री यादव ने आंबा कार्यकर्ता एंव सहायिका को अपना सम्पर्क मोबाईल नम्बर उल्लेखित कार्ड सौंप कर कहा कि ना सिर्फ आंगनबाड़ी केन्द्र सम्बंधित समस्या बल्कि किसी भी तरह का समस्या होने पर मोबाईल नम्बर में कॉल करने पर तत्काल यथा संभव सहायता प्रदान की जाएगी।नि:संकोच बताएंगे।हमारे द्वारा तत्काल हर संभव मदद की जाएगी।श्री यादव ने आप नागरिकों से अपील की है,कि जो-जो भी आंगनबाड़ी का वरिष्ठ कार्यकर्ता एंव सहायिका अच्छा काम कर रहे हैं।उनको कामों का प्रशंसा कर उत्साहवर्धन करें।उनके साथ सेल्फी लेकर उनको प्रतिष्ठित व्यक्ति होने का एहसास करवाएं।श्री यादव ने अच्छा काम करने वाला आंबा कार्यकर्ता एंव से सहायिका के साथ सेल्फी लेकर फोटो को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजि.)का आधिकारिक मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 9406366988 पर भेजे।उसमे अपना नाम एंव पूरा पता सहित कार्यकर्ता एंव सहायिका का नाम गांव का नाम आंबा केन्द्र क्रमांक भी लिख कर भेजना है।अच्छा कार्य करने वाले आंबा केन्द्रों का वरिष्ठ कार्यकर्ता एंव सहायिका के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन कर उनकी चेहरे पर मुस्कान लाने वाले नागरिको को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजि.) व्दारा प्रशंसा-पत्र से सम्मानित की जाएगी। अपने-अपने आस-पास के अच्छा कार्य करने वाले वरिष्ठ आंगनबाडी कार्यकर्ता एंव सहायिका का सेल्फी लेकर उनको प्रतिष्ठित व्यक्ति होने का एहसास करवा कर उत्साहवर्धन जरुर करे।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal



