डभरा@सुनिल कुमार बर्मन(एचकेपी 24 न्यूज).04 अप्रैल,2022/छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल व्दारा सोमवार 4 अप्रैल को आयोजित कक्षा 10 वी की गृह विज्ञान का परीक्षा जांजगीर-चांपा जिला के शैक्षणिक जिला सक्ति अंतर्गत आने वाला डभरा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी(डभरा) मे सुचारू रूप से संपन्न हुई।पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या 135 है।वही 127 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।परीक्षा में 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।आज नकल का कोई प्रकरण नही मिला।केन्द्राध्यक्ष बी.के.पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल व्दारा सोमवार 4 अप्रैल को आयोजित कक्षा 10 वी के गृह विज्ञान का परीक्षा बढिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।कोई भी नकल प्रकरण नही मिला है।
Check Also
डभरा :- पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ किलोग्राम अधिक धान का वजन तौल करवा कर किसानो का कर रहा आर्थिक रुप से शोषण..पूर्व में किसानों का तौल कर खरीदी किए गए अधिक वजन धान को धान खरीदी केन्द्र प्रभारी से रिकवरी कर किसानो को वापसी करवाने के साथ ही धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग,कलेक्टर,एसडीएम,जिला खाद्य अधिकारी एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ …
HKP24News Online News Portal